CORONA : एप के जरिये संदिग्धों पर निगरानी, घर से 200 मीटर दूर जाने पर पुलिस को SMS अलर्ट

रायपुर। जांजगीर एसपी पारुल माथुर द्वारा नवाचार करते हुए एक विशेष टीम गठित की गई है। इस टीम ने एक नया मोबाइल एप बनाया हैं, जिसमें की प्रत्येक 1 घन्टे में होम आइसोलेटेड रखे गए संदिग्ध सेल्फी भेजेंगे और अपने घर से 200 मीटर दूर जाने पर अपने आप SMS अलर्ट मिल जाएगा। जिससे निश्चित किया जा सकेगा कि संदिग्ध अपने आइसोलेशन पर है या नहीं।
इस तकनीक के द्वारा लगातार गूगल मैप से ट्रैकिंग किया जा सकता है। जांजगीर जिले में विदेश अथवा अन्य प्रान्तों से आए हुए लगभग 7,000 ऐसे व्यक्ति जिनकी कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड होने की आशंका है इसलिए उन पर निगरानी रखने के लिए नई तकनीक का उपयोग करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए साइबर सेल के माध्यम से जिले के थाना प्राभारी एवं मेडिकल व राजस्व टीम को प्रशिक्षित किया गया।
जिसका उपयोग करते हुए सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्र के होम आइसोलेट किये गए लोगों पर लोकेशन सेटिंग के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। ताकि उनके द्वारा किसी प्रकार की उपेक्षा या लापरवाही किये जाने पर तत्काल पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS