कोरोना : कंगाली में पोल्ट्री व्यापारी, मंत्री से गुहार- 'मुर्गी के लिए दाने तक के पैसे नहीं'

कोरोना : कंगाली में पोल्ट्री व्यापारी, मंत्री से गुहार- मुर्गी के लिए दाने तक के पैसे नहीं
X
छत्तीसगढ़ में हर माह 10 करोड़ रुपए के व्यापार प्रभावित होने का अनुमान। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना वायरस और इसके लिए जारी एडवाइजरीज ने पोल्ट्री व्यापारियों को परेशान कर रखा है। लोगों ने कोरोना के भय से अंडे और मुर्गियां खाना बंद कर दिया है। पोल्ट्री व्यापारियों ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से गुहार लगाई है कि उन्हें समस्या से निजात दिलाएं। मंत्री ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

अनुमान है कि कोरोना के कारण हर माह छत्तीसगढ़ में 10 करोड़ रुपए का पोल्ट्री व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने मंत्री को बताया कि उनके पास मुर्गियों को दाना खिलाने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं। कई जिलों में मुर्गियों को जमीन में गड़ा देने की भी नौबत आई है।

मंत्री चौबे ने पोल्ट्री व्यापारियों को गंभीरता सुनने के बाद आश्वस्त किया है कि वे कलेक्टरों से बातचीत करके अफवाहों को रोकने संबंधी निर्देश देंगे।

Tags

Next Story