कोरोना राहत कोष : मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की 3 माह का वेतन देने की घोषणा

कोरबा। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राजस्व, आपदा प्रबंधन, पुनर्वास एवं पंजीयन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में अपना 3 माह का वेतन देने की घोषणा की है। इस संबंध में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि- 'मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन भी कोविड-19 से बचाव एवं नागरिकों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा मुझे पूरा विश्वास है कि शासन द्वारा इस विषय में एहतियातन लिये गए कठोर फैसलों का निश्चित ही हमें अच्छा दूरगामी परिणाम प्राप्त होगा।'
मंत्री अग्रवाल ने कहा है कि- 'इस महामारी से बचाव के लिए शासन द्वारा लिए गए फैसलों का स्वागत करता हूँ, मुख्यमंत्री के कुशल नेतृव से ही छत्तीसगढ़ में समय रहते ही लॉकडाउन कर लिया गया जिससे प्रदेश में इस वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिल पा रही है।
उन्होंने नागरिको से भी अपील की है कि- इस विषम परिस्थिति में सरकार के निर्देशो का पालन करें ज्रुरिन हो तो घरों से न निकले, अतिआवश्यक होने पर पूरी सावधानी के साथ ही निकलें। सावधानी और समझदारी ही कोरोना नामक वायरस से लड़ने में कारगर सिध्द होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS