कोरोना : सरगुजा जिले की सीमाएं सील, कोई आएगा न जाएगा

अंबिकापुर। कोरबा ज़िले के कटघोरा में कोरोना वायरस के सात नए संक्रमित मरीज़ मिलने के बाद सरगुजा ज़िला प्रशासन ने कोरबा, रायगढ और सूरजपुर से जुड़ी सीमाओं को सील करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
कटघोरा में अब तक प्रदेश के सर्वाधिक संख्या में मरीज़ मिले हैं। कटघोरा, रायपुर बिलासपुर को अंबिकापुर से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग में पड़ने वाला बड़ा क़स्बा है। कई कारणों से यह कस्बा सरगुजा से जुड़ा हुआ है।
इसीलिए ऐहतियात के तौर पर सरगुजा की सीमाएँ जो कि रायगढ़, कोरबा और सूरजपुर से जुड़ती हैं, उन्हें सील कर दिया गया है।
कलेक्टर सारांश मित्तर ने कहा है कि इस प्रतिबंध के दौरान सिर्फ खाद्यान्न परिवहन करने वाले वाहनों की ही आवाजाही रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS