ऑटो से अस्पताल ले जाते कोरोना संदिग्ध की मौत, क्वारेंटाइन सेंटर में 2 दिनों से था तेज बुखार

ऑटो से अस्पताल ले जाते कोरोना संदिग्ध की मौत, क्वारेंटाइन सेंटर में 2 दिनों से था तेज बुखार
X
जानकारी मिलने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने नहीं ली सुध। पढ़िए पूरी खबर-

मुंगेली। देश भर में कोरोना की रोकथाम के लिए अनेक बंदोबस्त किये जा रहे हैं। इसी क्रम में संक्रमण रोकने के लिए कोरोना के संदिग्ध मरीजों को क्वारेंटाइन सेंटर्स में क्वारेंटाइन किया जा रहा है। लेकिन देश भर के क्वारेंटाइन सेंटर्स से लापरवाही की खबरें आ रही है। ऐसा ही एक मामला मुंगेली के क्वारेंटाइन सेंटर से सामने आया है, जहां क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर की मौत हो गई।

यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के छीतापुर का मामला है। जानकारी के मुताबिक क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे युवक की तबीयत खराब होने पर ऑटो से अस्पताल लाया जा रहा था। इस वक्त युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि क्वारेंटाइन सेंटर में मजदूर ही मृतक को लेकर अस्पताल पहुंचे। मृतक को 2 दिनों से तेज बुखार था स्वास्थ्य विभाग को जानकारी होने के बावजूद सुध नहीं ली गई।

जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय मजदूर हैदराबाद से लौटा था, जिसे प्रशासन ने क्वारेंटाइन कर दिया था। आज युवक के क्वारेंटाइन का आखिरी दिन था।

Tags

Next Story