कोरोना : रायपुर रेलवे स्टेशन में थर्मल स्क्रीनिंग शुरू, यात्रियों की संख्या घटी

कोरोना : रायपुर रेलवे स्टेशन में थर्मल स्क्रीनिंग शुरू, यात्रियों की संख्या घटी
X
विदेशों और कोरोना प्रभावित इलाकों से आने वाले यात्रियों की विशेष जांच की सुविधा, पेंट्रीकार और आरआर सर्विसेस भी बंद। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम की दृष्टि से रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू हो गई है, यानी कि यात्रियों के शरीर का तापमान मापा जा रहा है। सामान्य से अधिक तापमान वाले यात्रियों से न केवल पूछताछ की जा रही है, बल्कि पंजी में नाम, पता और हिस्ट्री भी रिकॉर्ड किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे के पेंट्री कार, सभी कैंटीन, फूड स्टॉल और आरआर सर्विस बंद कर दिए गए हैं। ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भीड़ कम हो गई है। जो ट्रेनें चल रही हैं, उनमें भी यात्रियों की संख्या पहले की तुलना में घट गई है।

इसी कड़ी में रेलवे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रेलवे प्लेटफॉर्म में थर्मल स्क्रीनिंग शुरू हो गई है, ताकि कोरोना से बचाव किया जा सके। विदेशों और कोरोना प्रभावित इलाकों से आने वाले की विशेष जांच की जा रही है।



Tags

Next Story