कोरोना से जंग : राज्य सरकार ने लगाया एस्मा, स्वास्थ्यकर्मी नहीं कर सकते काम से इंकार

कोरोना से जंग : राज्य सरकार ने लगाया एस्मा, स्वास्थ्यकर्मी नहीं कर सकते काम से इंकार
X
स्वास्थ्य विभाग की अतिआवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग अपने काम से इंकार नहीं कर सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसकी वजह से देश भर में लॉकडाउन कर दिया है। वहीं अब छत्तीसगढ़ सरकार ने एस्मा लगा दिया है। अब स्वास्थ्य विभाग की अतिआवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग अपने काम से इंकार नहीं कर सकते हैं। राज्य सरकार ने आदेश को लागू करने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की जिन ईकाइयों के लिए एस्मा लागू की गई है, उसमें स्वास्थ्य और स्वास्थ्य संबंधी अन्य संस्थाएं भी हैं। राज्य सरकार ने अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979(क 10 सन 1979 की धारा 4 की उप धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों) का प्रयोग करते हुए सरकार ने तत्काल प्रभाव से एस्मा लागू कर दिया है। इस आदेश के अनुसार समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं, डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी, स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता कार्यकर्ता, मेडिकल उपकरणों की बिक्री संधारण एवं परिवहन, दवाईयों और ड्रग्स की बिक्री, परिवहन एवं विनिर्माण, एंबुलेंस सेवाएं, पानी एवं व़िद्युत आपूर्ति, सुरक्षा संबंधी सेवाएं, खाद्य एवं पेयजल प्रावधान एवं प्रबंधन, बीएमडब्ल्यू प्रबंधन पर ये लागू है।





Tags

Next Story