कोरोना का खौफ : 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा छोड़कर सभी परीक्षायें स्थगित

कोरोना का खौफ : 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा छोड़कर सभी परीक्षायें स्थगित
X
लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रदेश में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा को छोड़कर सभी स्थानीय परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना वायरस की दहशत बढ़ते ही जा रही है। 31 मार्च तक सभी स्कूल और सार्वजानिक स्थान बंद कर दिए गए हैं। अब लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रदेश में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा को छोड़कर सभी स्थानीय परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी डीईओ को आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि शनिवार से 11वीं की और 19 मार्च से नौवीं की परीक्षाएं होनी थी। बताया जा रहा है कि 31 मार्च के बाद परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षाएं हो सकती है। शिक्षा संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि कोरोना से सावधानी के मद्देनज़र यह फ़ैसला लिया गया है।

Tags

Next Story