दंतेवाड़ा : तबलीगी जमात के 12 लोग पकड़े गये, छुपे थे मस्जिद में

दंतेवाड़ा : तबलीगी जमात के 12 लोग पकड़े गये, छुपे थे मस्जिद में
X
लम्बे समय से किरन्दुल-बचेली में छिपे थे। पढ़िए पूरी खबर-

दंतेवाड़ा। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल लोगों की देश भर में तलाश तेज हो गई है। लगातार इनका आंकड़ा बढ़ रहा है। इसी कड़ी में बचेली मस्जिद के अंदर तबलीगी जमात के 12 लोग पकड़े गये हैं।

मस्जिद सर्चिंग के दौरान प्रशासन को 12 लोग छिपे मिले हैं। जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग जिले से बाहर के बताये जा रहे हैं, जिनके लम्बे समय से किरन्दुल-बचेली में छिपे होने की खबर है। प्रशासन सभी को आईसोलेट करने की कवायद में जुटा हुआ है।



Tags

Next Story