दंतेवाड़ा : सड़क दुर्घटना में 5 की मौत, देर रात पेड़ से जा टकराई कार

दंतेवाड़ा : सड़क दुर्घटना में 5 की मौत, देर रात पेड़ से जा टकराई कार
X
एर्टिगा कार का नम्बर सीजी 17- KT- 0916 है, जो कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पढ़िए पूरी खबर-

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। यह घटना गुरुवार की देर रात की बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। घटना दंतेवाड़ा जिले के बारसूर इलाके की है। हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई।

सभी मृतक कार पर सवार थे। कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। अर्टिगा कार का नम्बर सीजी 17- KT- 0916 है, जो कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यह गाड़ी नम्बर आरटीओ में सुरेंद्र कुमार ठाकुर के नाम से पंजीकृत होने की जानकारी मिल रही है।

पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हुई है।



Tags

Next Story