दंतेवाड़ा : CRPF जवानों ने बरामद किया 10 किलो आईईडी बम

दंतेवाड़ा। कोंडासावली इलाके में तैनात सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवानों ने गश्त के दौरान 10 किलोग्राम प्रेशर आईईडी बम बरामद कर नष्ट कर दिया। कोंडासावली इलाके में सीआरपीएफ की दो कम्पनियां सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल और 231 बटालियन के कमांडेंट जितेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में ड्यूटी पर निकली थी। जवानों की टीम जैसे ही बुधूपारा के नजदीक पहुंची माइन्स डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड की मदद से बम बरामद कर लिया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
बता दें कि कोंडासवली का इलाका जगरगुंडा इलाके से टकराता है, जहाँ नक्सलियों की आमद-दरख़्त अक्सर बनी रहती है। जैसे ही नक्सलियों को मौका मिलता है जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए तरह-तरह की साजिशें इस इलाके में रचते रहते है। अंदाजन अब तक इस इलाके से 100 से अधिक बम जवान सुरक्षित तरीके से बरामद कर डिफ्यूज कर चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS