दंतेवाड़ा : मुठभेड़ में 8 लाख के इनामी समेत दो नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा : मुठभेड़ में 8 लाख के इनामी समेत दो नक्सली ढेर
X
DRG के जवान मुखबिर की सूचना पर निकले थे सर्चिंग पर। पढ़िए पूरी खबर-

दंतेवाड़ा। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली के ढेर होने की खबर है। पुलिस का दावा है कि घटनास्थल से हथियार भी बरामद किया गया है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है।

यह घटना तुमनार और बांगापाल के जंगलों की है, जहां DRG के जवान मुखबिर की सूचना पर सर्चिंग पर निकले थे। इस मुठभेड़ में 2 इनामी नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मृत नक्सलियो में एक की शिनाख्त 8 लाख इनामी नक्सली के रूप में की गई है।

मृत नक्सलियों में से एक की शिनाख्त रिशु इस्ताम के रूप में की गई है, जो प्लाटून नंबर 16 का डिप्टी कमांडर था। दूसरा नक्सली माटा पीडियाकोट जनमिलिशिया कमांडर था। घटना स्थल से 2 भरमार बंदूक भी बरामद किया गया है।

Tags

Next Story