फंदे से लटकी मिली हाईवा ड्राइवर की लाश, तफ्तीश में जुटी पुलिस

फंदे से लटकी मिली हाईवा ड्राइवर की लाश, तफ्तीश में जुटी पुलिस
X
परिजनों के मुताबिक मंगलवार की शाम की आत्महत्या। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। हाईवा ड्राइवर की लाश उसी के घर में पंखे से लटकी मिली है। उसके परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है कि ड्राइवर ने मंगलवार शाम को कपड़े की रस्सी से पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

यह घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के दफाई पारा की है, अमरनाथ पिता धृपाल उम्र 45 वर्ष की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली है। पुलिस के मुताबिक मृतक के दो पुत्र और दो पुत्री हैं। परिजनों के मुताबिक मृतक ने शाम 5:30 बजे करीब आत्महत्या की है। सूचना मिलने के बाद बुधवार की सुबह पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ के बाद शव को नीचे उतरवाया।

पंचनामा बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया गया है। जहां पर डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मृतक के शव को सौंप दिया गया है।

Tags

Next Story