DKS में देवभोग के युवक की मौत, जूझ रहा था किडनी की बीमारी से

DKS में देवभोग के युवक की मौत, जूझ रहा था किडनी की बीमारी से
X
मृतक का 20 से ज्यादा बार डायलिसिस हो चुका था, गांव में मौत का आंकड़ा 73 पार। पढ़िए पूरी खबर-

देवभोग। कोरोना का संक्रमण पैर पसारते जा रहा है। एक तरफ कोरोना संक्रमित लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं दूसरी ओर देवभोग में किडनी की बीमारी से लोग दम तोड़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक किडनी की बीमारी से जूझ रहे दुर्योधन पुरैना की मृत्यु हो गई।

बताया जा रहा है कि दुर्योधन तीन साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहा था। मृतक का राजधानी के डीकेएस में इलाज चल रहा था। मृतक का 20 से ज्यादा बार डायलिसिस हो चुका था। किडनी की बीमारी से ही मृतक के पिता की पहले मौत हो चुकी है। इसी के साथ गांव में मौत का आंकड़ा 73 पहुंच चुका है।



Tags

Next Story