डॉ. रमन बोले- 'आज का दिन काला दिवस, 20 साल में कभी नहीं देखा ऐसा'

डॉ. रमन बोले- आज का दिन काला दिवस, 20 साल में कभी नहीं देखा ऐसा
X
बोले- छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार होगा कि विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने के बाद बीजेपी के विधायक विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आये हैं। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि- 'आज का दिन काला दिवस के रूप में देखा जाएगा। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार होगा कि विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। कोरोना के नाम पर सत्ता पक्ष ने बचने के लिए यह कदम उठाया है।'

उन्होंने कहा कि- 'यह विचित्र स्थिति 20 सालो में कभी नहीं देखी गई कि छपी हुई कार्यसूची के बाद भी प्रश्नकाल को स्थगित किया गया है। इससे प्रदेश की मर्यादा कम हुई है।'

वहीं मध्यप्रदेश के हालातों पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि- 'बिना फ्लोर टेस्ट कार्यवाही स्थगित कर सरकार बचना चाहती है। कांग्रेस के 22 विधायक भाजपा में चले गए हैं। सरकार अल्पमत में आ गई है। कोरोना के बहाने से कार्यवाही को स्थगित किया गया इसके विरोध में भाजपा सुप्रीम कोर्ट गई है। कोर्ट के फैसले से भाजपा को राहत मिलेगी और स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।'



Tags

Next Story