अच्छी पहल: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर दौड़ेगी अब इलेक्ट्रिक कार

अच्छी पहल:  स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर दौड़ेगी अब इलेक्ट्रिक कार
X
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर रनवे और क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए पेट्रोल, डीजल वाले वाहन के बजाए इलेक्ट्रिक कार का उपयोग किया जाएगा।

रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर रनवे और क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए पेट्रोल, डीजल वाले वाहन के बजाए इलेक्ट्रिक कार का उपयोग किया जाएगा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने शासन के जेम ई मार्केट के माध्यम से ग्यारह लाख रुपए में इस कार की खरीदी की है। कार एक रीचार्ज पर 110 किमी की दूरी तय करेगी।

एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय ने बताया कि पेट्रोल, डीजल वाले वाहन से होने वाले वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए यह पहले प्रयोग के लिए खरीदी की गई है। उनके मुताबिक इस कार को रीचार्ज करने में 1.45 घंटे का वक्त लगता है। उन्होंने बताया कि इस कार का उपयोग एयरपोर्ट परिसर में ही किया जाएगा। वर्तमान में इस तरह की कार दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, हैदराबाद, मुंबई, पूणे, कोलकाता, नागपुर और जयपुर में उपलब्ध है। इस कार में बैटरी का इस्तेमाल हैंडलैंप, म्यूजिक सिस्टम और एसी पॉवर के लिए किया जाता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story