राजधानी के करीब पूरी रात हाथियों ने मचाया उत्पात, फसलों को भारी नुकसान

राजधानी के करीब पूरी रात हाथियों ने मचाया उत्पात, फसलों को भारी नुकसान
X
अभनपुर-राजिम अंचल के खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। पढ़िए पूरी खबर-

गरियाबंद। 23 हाथियों का दल महासमुंद से निकलकर राजिम क्षेत्र जा पहुंचा। इस दौरान रात भर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और अभनपुर-राजिम अंचल के खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाता रहा।

फ़िलहाल हाथियों का दल राजिम के पोखरा और अभनपुर के सेमरा गांव के बीच महानदी के पास मौजूद है। खबर मिलने के बाद दोनों ही क्षेत्रों के वन, राजस्व और पुलिस विभाग लगातार हाथियों पर नजर रख रहे हैं।



Tags

Next Story