प्रत्याशियों के चयन पर बवाल की आशंका, बढ़ाई गई राजीव भवन की सुरक्षा

प्रत्याशियों के चयन पर बवाल की आशंका, बढ़ाई गई राजीव भवन की सुरक्षा
X
राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है। प्रत्याशियों के चयन पर बवाल की आशंका जाहिर की जा रही है। नाराज दावेदार हंगामा कर सकते हैं। इसलिए राजीव भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

रायपुर। राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है। प्रत्याशियों के चयन पर बवाल की आशंका जाहिर की जा रही है। नाराज दावेदार हंगामा कर सकते हैं। इसलिए राजीव भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की मॉनीटरिंग में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। सिटी एसपी, टीआई सहित सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर आज राजीव भवन में बैठक हो रही है। बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम आदि बड़े नेता शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में बचे हुए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 21 दिसंबर को निकाय चुनाव के लिए मतदान किया जाना है। जबकि नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story