नया रायपुर में 300 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी, छत्तीसगढ़ी फिल्म को बाजार देने की कवायद शुरू

नया रायपुर में 300 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी, छत्तीसगढ़ी फिल्म को बाजार देने की कवायद शुरू
X
सरकार गायन, वादन, अभिनय, लाइट, साउंड, कैमरा का प्रशिक्षण कौशल विकास योजना के तहत देगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की गठन प्रक्रिया तेज हो गई है। विभागीय अधिकारियों से संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत की चर्चा हुई। इस दौरान फिल्म विकास निगम और फिल्म सिटी बनाने अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बताया जा रहा है कि नया रायपुर में पुरखौती मुक्तांगन के समीप 300 एकड़ में फिल्म सिटी बनाई जाएगी है। सरकार गायन, वादन, अभिनय, लाइट, साउंड, कैमरा का प्रशिक्षण कौशल विकास योजना के तहत देगी।

फिल्म सिटी के लिए खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय और कमला देवी संगीत महाविद्यालय से भी सहयोग लिए जाने की योजना बनाई गई है। जिन जिलों में सिनेमाघर नहीं हैं वहां भी फिल्म दिखाने की व्यवस्था की जाएगी है। सरकार छत्तीसगढ़ी फिल्म को बाजार देने कवायद शुरू कर चुकी है।

Tags

Next Story