रायपुर में स्वतंत्रता दिवस पर परेड की हुई फाइनल रिहर्सल, देखिए तस्वीरें

रायपुर में स्वतंत्रता दिवस पर परेड की हुई फाइनल रिहर्सल, देखिए तस्वीरें
X
स्वतंत्रता दिवस परेड की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं और राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आज मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई।

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस परेड की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं और राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आज मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन नारायणपुर के बच्चों द्वारा मलखम की प्रस्तुति परेड मैदान में आकर्षण को केंद्र होगी।


वहीं परेड में 20 प्लाटून में सीआरपीफ, बीएसएफ, सीएसएफ, आईटीबीपी और सीआईएसएफ जैसी सेंट्रल फोर्स के साथ छत्तीसगढ़ सहस्त्र बल पुरुष व महिला के प्लाटून, जेल पुलिस, जिला बल, होम गार्ड, डॉग स्कॉट, एनसीसी, एनएसएस, नेवी के प्लाटून फाइनल रिहर्सल में शामिल हुए। इस बार आंध्रप्रदेश की पुलिस प्लाटून भी ग्राउंड पर परेड करती नजर आएगी। जवानों के साथ स्कूली बच्चों ने भी फूल ड्रेस में रिहर्सल की।



नारायणपुर के बच्चों द्वारा मलखम की प्रस्तुति परेड मैदान में आकर्षण को केंद्र होगी। कस्तूरबा गांधी विद्यालय अंतागढ़ एवं दानी स्कूल की छात्राओं द्वारा नृत्य का अभ्यास किया गया। इसमें विद्यालय की 77 छात्राओं द्वारा 'आमचो बस्तर कितरो सुंदर' नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। हल्वी गीत पर केंद्रित नृत्य के माध्यम से छात्राएं बस्तर अंचल की प्राकृतिक संपदा और लोक संस्कृति प्रदर्शित की जाएगी। रेला नृत्य के माध्यम से दंतेश्वरी मां के प्रति अगाध श्रद्धा को भी दशार्या जाएगा।


स्वतंत्रता दिवस समारोह में रायपुर दानी स्कूल की 250 छात्राओं द्वारा देश की रंग रंगीली संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए नृत्य का अभ्यास किया। समारोह में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से कुल 3 प्रस्तुतियां दी जाएगी। जिसमें दक्षिण क्षेत्र बस्तर संभाग से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अंतागढ़, उत्तर क्षेत्र बिलासपुर संभाग से कोरबा के विद्यार्थियों तथा मध्य क्षेत्र रायपुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।




और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story