वित्त मंत्री ने सीएम भूपेश को लिखा पत्र, कहा- 'जरुरतमंदों के लिए केंद्र पहले ही कर चुकी है 1.70 लाख करोड़ देने की घोषणा'

रायपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कहा है कि प्रधानमंत्री पहले से ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कमजोर आय वर्ग के लोगों को आर्थिक पैकेज की तैयारी कर चुके हैं।
दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मनरेगा मजदूरों को तीन महीने के लिए हर माह एक-एक हजार देने की मांग की थी। इसी तरह जन-धन खाता धारकों को हर माह 750 रुपए देने की मांग की थी, जिससे लॉकडाउन के दौरान इन परिवारों को कोई दिक्कत न हो।
इसके जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पत्र लिखकर कहा है कि- 'प्रधानमंत्री ने पहले ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए 1.70 लाख करोड़ की राशि प्रभावित लोगों के लिए देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने एसडीआरएफ 2 राज्यों की पहली किस्त की अग्रिम रिलीज की घोषणा की है। इसके अलावा 2 राज्यों को जीएसटी मुआवजे की रिहाई भी की जा रही है। वहीं कमजोर आय वर्ग के लोगों की मदद के लिए प्रदेश के तमाम प्रयासों में केंद्र उनका समर्थन करेगा। वहीं ज़रूरत पड़ने पर केंन्द्रीय वित्त के राज्यो में आपातकालीन व्यय पर भी विचार किया जा सकता है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS