लोन का झांसा : यूपी के चार लोगों पर रायपुर में जुर्म कायम, दर्जनभर शिकायतों पर पुलिस का एक्शन

लोन का झांसा : यूपी के चार लोगों पर रायपुर में जुर्म कायम, दर्जनभर शिकायतों पर पुलिस का एक्शन
X
एजुकेशन, प्रॉपर्टी और बिजनेस लोन दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने उनसे ठगी की है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। बालाजी कंसल्टेंसी के नाम से फर्म खोलकर लोन देने का झांसा देते हुए लोगों को ठगने वाले यूपी के चार लोगों पर राजधानी की मौदहापारा पुलिस अपराध दर्ज किया है।

जानकारी मिली है कि मौदहापारा थाने में चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। आरोप है, एक माह पहले यूपी निवासी बृजेश कुमार, मोहित शर्मा, मुकेश शर्मा और अमन सिंह ने फूल चौक के आरडीए बिल्डिंग में बालाजी कंसल्टेंसी के नाम से फर्म खोली थी।

शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि एजुकेशन, प्रॉपर्टी और बिजनेस लोन दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने उनसे ठगी की है। दो दर्जन से अधिक शिकायतकर्ताओं ने मौदहापारा थाने में शिकायत की है। बताया जा रहा है कि चारों आरोपी फरार हैं।

Tags

Next Story