कोहरे का कहरः कम विजिबिलिटी के कारण आधा दर्जन फ्लाइट्स रायपुर में नही कर सकी लैंड, यात्री परेशान

कोहरे का कहरः कम विजिबिलिटी के कारण आधा दर्जन फ्लाइट्स रायपुर में नही कर सकी लैंड, यात्री परेशान
X

रायपुर। कोहरे की वजह से रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट्स की लैंडिंग नही हो पा रही है। जिसकी वजह से विभिन्न शहरों से रायपुर आने वाली लगभग आधा दर्जन फ्लाइट लैंड नही हो सकी। और इसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। बता दें कि दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर, बंगलौर से आने वाली फ्लाइट्स को कम विजिबिलिटी के चलते लैंड नही कराया जा सका है।


कोहरे के कारण आधा दर्जन फ्लाइट्स के रूट में भी डायवर्सन किया गया है। जिसके अनुसार –

विस्तारा की दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट भुवनेश्वर में लैंड हुई

इंडिगो की दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट नागपुर डायवर्ट हुई

इंडिगो की बैंगलोर से रायपुर आने वाली फ्लाइट भुवनेश्वर डायवर्ट की गई

इंडिगो की इंदौर से रायपुर आने वाली फ्लाइट भोपाल में लैंड कराइ गई

Tags

Next Story