मोहन मरकाम के बयान पर रमन सिंह का पलटवार, कहा - जिसकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनका परिवार बेल पर बाहर हो, उनके बयान पर तरस आता है

मोहन मरकाम के बयान पर रमन सिंह का पलटवार, कहा - जिसकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनका परिवार बेल पर बाहर हो, उनके बयान पर तरस आता है
X
पूर्व सीएम रमन सिंह ने सावरकर को लेकर भूपेश बघेल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल छोटी मानसिकता के हैं, उनके कहने से सावरकर के चरित्र पर कोई कीचड़ नहीं उछाल सकता।

विकास तिवारी, जगदलपुर। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के बयान को लेकर पलटवार किया है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि जिस राजनीतिक दल का मुख्यमंत्री नकली सीडी कांड में जेल गया हो और बेल बाहर हो, जिस दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेल पर हो, उनका पूरा परिवार बेल पर बाहर हो। ऐसे दल के प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर तरस आता है। रमन सिंह ने कहा कि अभी उन्हें इतनी समझ नहीं है धीरे- धीरे विकसित होगी।

क्या कहा था मोहन मरकाम ने -

बता दें कि हाल ही में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा था कि दोनों पूर्व मुख्यमंत्री को सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी है। उनकी सरकारों में हुए घोटालों की जांच हो रही है। इस वजह से दोनों ही बौखलाकर कांग्रेस के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं।

सावरकर को लेकर सीएम को घेरा-

पूर्व सीएम रमन सिंह ने सावरकर को लेकर भूपेश बघेल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल छोटी मानसिकता के हैं, उनके कहने से सावरकर के चरित्र पर कोई कीचड़ नहीं उछाल सकता। उन्होंने 11 साल काला पानी की सजा काटी है। रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल एक दिन काट कर दिखाएं। सावरकर को भारत रत्न मिलना चाहिए पिछली सरकार का दोष था कि उन्हें नहीं मिला।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story