दंतेवाड़ा में वायरल आडियो को महेश गागड़ा ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन, कहा-देवती की बेटी धमकाकर मांग रही हैं वोट

दंतेवाड़ा में वायरल आडियो को महेश गागड़ा ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन, कहा-देवती की बेटी धमकाकर मांग रही हैं वोट
X
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने दंतेवाड़ा (Dantewada) क्षेत्र में वायरल हो रहे एक कथित आडियो को चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है। उनका कहना है यह कथित आडियो (Audio) साबित करता है कि कांग्रेस अपनी हार को प्रत्यक्ष देखकर अब भय और दबाव के जरिये जनमत को प्रभावित करने के हथकंडों को आजमाने में लग गई है।

रायपुर। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने दंतेवाड़ा (Dantewada) क्षेत्र में वायरल हो रहे एक कथित आडियो (Audio) को चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है। उनका कहना है यह कथित आडियो साबित करता है कि कांग्रेस अपनी हार को प्रत्यक्ष देखकर अब भय और दबाव के जरिये जनमत को प्रभावित करने के हथकंडों को आजमाने में लग गई है। दंतेवाड़ा चुनाव में छोटे व बड़े सरकारी अधिकारियों को भी धमकाया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए कार्य करें। यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।

श्री गागड़ा ने कहा, दंतेवाड़ा क्षेत्र में वायरल (Viral) इस आडियो में कथित तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा की बेटी तुलिका कर्मा (Tulika Karma) लोगों को धमकाकर वोट मांग रही हैं। देवती कर्मा की बेटी तुलिका कर्मा (Tulika Karma) इस आडियो में मतदाताओं को धमका रही हैं कि यदि कांग्रेस प्रत्याशी और उनकी मां को वोट नहीं दिया, तो उन्हें नक्सली बताकर झूठे मामलों में फंसा दिया जाएगा। श्री गागड़ा ने कहा, लोकतांत्रिक और राजनीतिक शुचिता से कांग्रेस का कभी नाता ही नहीं रहा है। उसने अपने राजनीतिक आचरण से लोकतांत्रिक मर्यादाओं और जनादेश को हमेशा अपमानित करने का काम किया है।

चुनावी जीत के लिए कांग्रेस तमाम हथकंडों पर उतर आते हैं। श्री गागड़ा ने कहा कि कर्मा परिवार दंतेवाड़ा में राजनीतिक आतंक का पर्याय बनता जा रहा है। पूर्व में भी जब देवती कर्मा विधायक रहीं तब क्षेत्र में आधा दर्जन विधायकों का जुमला खूब चला था और ये आधा दर्जन विधायक देवती कर्मा के बेटे-बेटियां और करीबी रिश्तेदार हुआ करते थे। श्री गागड़ा ने कथित वायरल आडियो के मद्देनजर चुनाव आयोग से कांग्रेस के विरुद्ध आचार संहिता के खुले उल्लंघन के मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है। श्री गागड़ा ने कहा, कांग्रेस उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर हर तरह का हथकंडे अपना रही है। श्री गागड़ा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस मामले में जवाब देने की मांग की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story