जेल से बिलासपुर अपोलो ICU में भर्ती कराए गए अमित जोगी, हालत नाजुक, घंटों इंतजार के बाद मिली एंबुलेंस

बिलासपुर। साल 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को जन्म स्थान के संबंध में गलत जानकारी देने के आरोप में न्यायिक हिरासत में पेंड्रा जेल में बंद पूर्व विधायक अमित जोगी (Amit Jogi) को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें सिम्स रिफर किया गया। लेकिन उनकी स्थिति को देखते हुए देर रात सिम्स से APOLO हॉस्पिटल के ICU में भर्ती कराया गया।चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान यह पाया कि उन्हे एमआरआई और ईईजी कराया जाना जरुरी है, डॉक्टर्स के मुताबिक अमित बार बार बेहोश हो रहे थे।
अमित जोगी का ब्लड प्रेशर भी सामान्य से काफी ज्यादा बढ़ा हुआ था और लगातार उनका पसीना बह रहा था। बेहतर उपचार के लिए करीब पौने बारह बजे अमित जोगी को अपोलो दाखिल कराया गया। लेकिन इससे पहले जोगी को एंबुलेंस के लिए लगभग 2 घंटे से ज्यादा वक्त का इंतजार करना पड़ा। इसके बाद जोगी को दूसरी एंबुलेंस की मदद से सिम्स अस्पताल लाया गया। इस दौरान उनके साथ जेसीसीजे विधायक दल नेता व लोरमी धर्मजीत सिंह, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बता दें गौरेला जेल में बंद अमित जोगी की शुक्रवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनकी हालत को देखते हुए वहां के डाक्टरों ने उन्हें गौरेला जेल से सिम्स रिफर किया। रात 9 बजे सेंट्रल जेल में आमद देने के बाद उन्हें सिम्स लाया गया। सिम्स पहुंचने पर केजुअल्टी में डा. अविनाश कोरी व डा. अमित ठाकुर ने अमित जोगी की जांच की। जांच के दौरान श्री जोगी का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था। उनका बीपी 100-160 तक पहुंच गया था। इसके साथ ही शुगर, कमजोरी व सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जांच के दौरान उन्हें केजुअल्टी में इंजेक्शन लगाया गया। सांस लेने में तकलीफ होने पर आक्सीजन लगाया गया। आधे घंटे तक जांच के बाद श्री जोगी को आईसीसीयू के बेड नंबर एक में भर्ती किया गया। डा. अविनाश कोरी ने बताया कि गौरेला अस्पताल की रिपेार्ट के अनुसार उन्हें मिर्गी की भी समस्या है। अमित जोगी के पहुंचने के पहले ही सिम्स में बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।
गुलाबी शर्ट में अस्पताल पहुंचे जोगी
देर रात 9 बजे एंबुलेंस में सिम्स पहुंचे अमित जोगी गुलाबी रंग की शर्ट में पहने हुए थे। सिम्स के केजुअल्टी में जांच के दौरान उन्होंने पूछा कि मैं कहा हूं। उनके समर्थकों ने बताया कि वे सिम्स में भर्ती हैं।
पुलिस सुरक्षा में लाया गया
अमित जोगी के बीमार होने पर उन्हें गौरेला पुलिस की सुरक्षा में सिम्स भेजा गया। इस दौरान गौरेला थाना प्रभारी की सुरक्षा में श्री जोगी को सिम्स लाया गया। सिम्स में पहले से ही एडीशनल एसपी, सीएसपी, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, थाना प्रभारी तारबाहर, थाना प्रभारी सरकंडा सहित पुलिस बल तैनात था।
नागरिकता के मामले में गिरफ्तार
नागरिकता के मामले में अमित जोगी को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद गौरेला की कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया था। जेल में तबीयत बिगड़ने की वजह से वहां उनका इलाज शुरू किया गया था। इसके बाद तबीयत और बिगड़ने पर उन्हें सिम्स रिफर कर दिया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS