15 लाख की ठगी, फेक कॉल से रायपुर का कारोबारी ठगी का शिकार

15 लाख की ठगी, फेक कॉल से रायपुर का कारोबारी ठगी का शिकार
X
दो व्यापारियों के बीच अच्छे व्यापारिक संबंध होने का फायदा उठाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। फेक कॉल के जरिए 15 लाख की ठगी करने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि ठगों ने दो व्यापारियों के बीच अच्छे व्यापारिक संबंध होने का फायदा उठाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है। ठगों ने 40.170 टन लोहे की ठगी की है।

यह घटना उरला था क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक देवेंद्र नगर निवासी कारोबारी रजत जैन को 6 मार्च 2020 को एक कॉल आया, जिसमें अपने आप को जैन स्टील ट्रेडर्स जगदलपुर का होना बताकर 40.170 टन एंगल लोहे का आर्डर दिया गया। पुराने व्यावसायिक संबंध होने के कारण पीड़ित ने लोहा भेज दिया लेकिन जब 12 मार्च को जब पेमेंट भुगतान के लिए जैन स्टील ट्रेडर्स जगदलपुर को फोन किया, तब उन्होंने कोई माल आर्डर नहीं करने की बात कही। इसके बाद पीड़ित को ठगे जाने का आभास हुआ और उसकी शिकायत पुलिस में की गई है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story