ज्यादा दामों में बेच रहा था सामान, बिलासपुर में किराना दुकान सील

ज्यादा दामों में बेच रहा था सामान, बिलासपुर में किराना दुकान सील
X
नगर निगम, खाद्य विभाग व पुलिस अमले की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की है। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। दुकानदार को अधिक दरों पर किराने का सामान बेचना महंगा पड़ गया। प्रशासनिक अमले ने की कार्यवाही करते हुए दुकान को सील कर दिया है।

यह मामला सरकंडा इलाके के महालक्ष्मी प्रोविजन स्टोर का है, जहां ज्यादा दामों में सामान बेचने पर प्रशासन ने दुकान को सील बंद कर दिया है। नगर निगम, खाद्य विभाग व पुलिस अमले की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की है। लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने बिलासपुर में पहली की कार्रवाई की गई है।

Tags

Next Story