छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को भूपेश सरकार का तोहफा, दीपावली के पहले मिलेगी 7वें वेतनमान के एरियर्स की दूसरी किश्त Watch Video

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को भूपेश सरकार का तोहफा, दीपावली के पहले मिलेगी 7वें वेतनमान के एरियर्स की दूसरी किश्त Watch Video
X
प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। सरकार ने वर्ष 2019 में देय 7वें वेतनमान के एरियर्स की द्वितीय किश्त का भुगतान दीपावली के पूर्व करने की स्वीकृति प्रदान की है।

रायपुर। प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। सरकार ने वर्ष 2019 में देय 7वें वेतनमान के एरियर्स की द्वितीय किश्त का भुगतान दीपावली के पूर्व करने की स्वीकृति प्रदान की है। राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के लगभग 3 लाख 50 हजार सरकारी कर्माचारी होंगे। इससे सरकारी खजाने पर 550 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य शासन के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ एक जनवरी 2016 से देते हुए एक जुलाई 2017 से भुगतान किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा 7वें वेतनमान के तहत जनवरी 2016 से जून 2017 तक कुल 18 माह के एरियर्स की राशि का भुगतान 6 समान किश्तों में देने का निर्णय लिया गया है। प्रथम किश्त का भुगतान अगस्त 2018 में हो चुका है तथा वर्ष 2019 में देय एरियर्स राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा दीपावली के पूर्व करने की स्वीकृति दी गई है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story