नमक 'हरामी' पर सरकार सख्त, इधर गोलबाजार से कई क्विंटल की चोरी

नमक हरामी पर सरकार सख्त, इधर गोलबाजार से कई क्विंटल की चोरी
X
खाद्य विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि प्रदेश में नमक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नही दें। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में नमक की कोई कमी नहीं है। नमक की किल्लत वाली झूठी बातों से बचें, अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि जो दुकानदार नमक को ज्यादा कीमतों में बेच रहे हैं, उनकी शिकायत चुपचाप पुलिस तक या खाद्य विभाग तक पहुंचा दें, दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो जाएगी।

राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और इसके बचाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अनेक प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 56 लाख 56 हजार राशनकार्डधारी परिवारों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से निःशुल्क नमक प्रदान किया जा रहा है।

लॉकडाउन की परिस्थितियों में प्रदेश में खाद्य पदार्थों और आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता और आपूर्ति के साथ-साथ इनके बाजार मूल्यों की भी प्राईस मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से सतत् निगरानी की जा रही है।

खाद्य विभाग ने लोगों से यह स्पष्ट किया है कि प्रदेश में नमक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इस संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नही दें।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में राज्य में नमक और अन्य सभी आवश्यक खाद्य पदार्थ पर्याप्त मात्रा में एवं समुचित दरों पर खुले बाजार में आम उपभोक्ताओं के लिए सहज रूप से उपलब्ध है। राज्य के खुले बाजार में प्रतिमाह लगभग 8 से 10 हजार टन के नमक की आवक होती है। लॉकडाउन के दौरान भी खुले बाजार में नमक की आवक निरंतर हो रही है वहीं इसकी कालाबाजारी करने वालों पर कड़ाई से कार्रवाई भी की जा रही है।

राज्य शासन के नापतौल विभाग द्वारा 11 मई को राज्य के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़ और अम्बिकापुर जिले की 276 संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। नापतौल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग के दो संस्थानों में नमक के पैकेट में उल्लेखित मूल्य के अधिक कीमत पर नमक बेचने वाले दो संस्थानों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।

गोलबाजारी व्यापारी संघ के संरक्षक दिनेश साहू ने बताया कि बीती रात रायपुर गोलबाजार के व्यापारी मदनलाल खियलदास के यहां से करीब लगभग 10 क्विंटल चोरी हो गई। इसी तरह राजाराम प्रोविजन से लगभग 40 बोरी नमक चोरी होने की खबर है। दोनों मामलों में अभी तक एफआईआर नहीं कराया गया है।

साफ है, कि नमक की किल्लत की खबर इतनी तेजी से फैल गई है कि लोग नमक की बोरियां चोरी कर रहे हैं। गोलबाजारी व्यापारी संघ के संरक्षक साहू ने स्पष्ट किया है कि नमक की कोई कमी नहीं है। दुकान खुलते ही सामान्य कीमतों पर ही नमक मिल जाएगा, इसलिए ज्यादा पैसे में नमक बेचने वालों से नमक ना खरीदें, बल्कि ऐसे दुकानदारों की शिकायत करें।

Tags

Next Story