सहकारी निर्वाचन आयाेग से हटाए गए जीएस मिश्रा, घंटेभर में छाेड़ा दफ्तर, बोले- दाेनाें सरकाराें का शुक्रिया!

सहकारी निर्वाचन आयाेग से हटाए गए जीएस मिश्रा, घंटेभर में छाेड़ा दफ्तर, बोले- दाेनाें सरकाराें का शुक्रिया!
X
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी निर्वाचन आयाेग से जीएस मिश्रा काे हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अब 1994 बैच के आईएएस अफसर मनाेज पिंगुआ सहकारी निर्वाचन आयाेग की कमान संभालेंगे। सहकारी निर्वाचन आयाेग से हटाए जाने के घंटेभर के भीतर ही गणेशशंकर मिश्रा ने न सिर्फ दफ्तर छाेड़ दिया, बल्कि घर पहुंचते ही वाहन भी आयाेग काे लाैटा दिया।

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी निर्वाचन आयाेग से जीएस मिश्रा काे हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अब 1994 बैच के आईएएस अफसर मनाेज पिंगुआ सहकारी निर्वाचन आयाेग की कमान संभालेंगे। सहकारी निर्वाचन आयाेग से हटाए जाने के घंटेभर के भीतर ही गणेशशंकर मिश्रा ने न सिर्फ दफ्तर छाेड़ दिया, बल्कि घर पहुंचते ही वाहन भी आयाेग काे लाैटा दिया।

इससे पहले अपने दफ्तर में सभी कर्मचारियाें काे बुलाकर उन्हाेंने बेहद भावुक अंदाज में मुलाकात की और सुख-दुख में हमेशा साथ हाेने की बात कही। दफ्तर से रवाना हाेने के पहले हरिभूमि से बातचीत में जीएस मिश्रा ने अक्टूबर 2018 में नियुक्ति देने वाली पूर्ववर्ती सरकार और छह महीने तक इस पद पर बनाए रखने के लिए वर्तमान सरकार का शुक्रिया जताया।

हरिभूमि से बातचीत में जीएस मिश्रा ने कहा, पिछली सरकार ने अक्टूबर 2018 में उन्हें रिटायरमेंट के बाद इस पद पर नियुक्त किया था। तब से लेकर अब तक 400 से 500 ऐसे सहकारी साेसाइटियाें में जहां प्रशासक की नियुक्ति कर दी गई थी, वहां चुनाव कराए गए। सहकारी अधिनियम के अनुसार सहकारी समितियायें में चुनाव कराने की प्रक्रिया की गई। मैं अपने कार्यकाल के प्रति संतुष्ट हूं, क्याेंकि मैंने इस पद पर रहते हुए अपना शत प्रतिशत याेगदान दिया। मुझे किसी न किसी रूप में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का अवसर दाेनाें ही सरकाराें ने दिया, इसलिए मैं उनके प्रति धन्यवाद देता हूं।

मतभेद बनी वजह

राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त के पद से जीएस मिश्रा काे हटाए जाने के पीछे सहकारी निर्वाचन काे लेकर राज्य सरकार के साथ मतभेद और बीते दिनाें भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव द्वारा की गई शिकायत काे अहम माना जा रहा है। कुछ दिनाें पहले सहकारी साेसाइटियाें में निर्वाचन की तिथियाें काे मतभेद सामने आए थे। दूसरी ओर विधानसभा में शिवनाथ नदी के अनुबंध काे लेकर विधायक देवेंद्र यादव ने सवाल उठाए थे। इसी के बाद यह आदेश जारी किया गया है। वैसे गणेश शंकर मिश्रा को परिणाम देने वाला सक्षम प्रशासनिक अफसर माना जाता रहा है ।

पिंगुआ काे अतिरिक्त प्रभार

1994 बैच के अफसर मनाेज पिंगुआ अब तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर रहे थे। छत्तीसगढ़ लाैटने के बाद उन्हें प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्याेग व परिवहन के रुप में पदस्थ किया गया है। अब उन्हें राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही वे अपना पदभार ग्रहण करेेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story