हरिभूमि छत्तीसगढ़ में लगातार नंबर वन पर बरकरार

हरिभूमि छत्तीसगढ़ में लगातार नंबर वन पर बरकरार
X
छत्तीसगढ़ में आपने हरिभूमि को लगातार नंबर 1 के ख़िताब से नवाज़ा है। एक बार फिर आपके अपने अख़बार हरिभूमि ने छत्तीसगढ़ में नंबर 1 का ख़िताब हासिल किया है।

छत्तीसगढ़ में आपने हरिभूमि को लगातार नंबर 1 के ख़िताब से नवाज़ा है। एक बार फिर आपके अपने अख़बार हरिभूमि ने छत्तीसगढ़ में नंबर 1 का ख़िताब हासिल किया है।

IRS-2019Q2 (AIR) के अनुसार छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक पाठक संख्या वाला अख़बार हरिभूमि है। छत्तीसगढ़ में हरिभूमि के 12,56,000 पाठक है। छत्तीसगढ़ राज्य में हरिभूमि निरंतर सर्वाधिक पाठक एवं प्रसार संख्या वाला अख़बार बना हुआ है। ABC JULY-DEC 2018 के अनुसार हरिभूमि का छत्तीसगढ़ में प्रसार 3,92,221 प्रतियां है। हरिभूमि समूह की पाठक संख्या IRS-2019Q2 (AIR ) के मुताबिक 17,08,000 है।

IRS-2019Q2 (AIR ) की रिपोर्ट के अनुसार समूह की पाठक संख्या में IRS-2019 (AIR ) Q1 की रिपोर्ट के बाद 46,000 पाठकों की वृद्धि हुई है। छत्तीसगढ़ में शहरी /ग्रामीण, पुरुष/महिला सभी केटेगरी में भी हरिभूमि, पाठक संख्या में नंबर 1 पर कायम हैं। छत्तीसगढ़ में शहरी पाठक संख्या 5,44,000 एवं ग्रामीण पाठक संख्या 7,13,000 है। पुरुष पाठक संख्या 9,29,000 एवं महिला पाठक संख्या 3,28,000 है। हरिभूमि की हरियाणा में भी IRS 2019Q2 के अनुसार पाठक संख्या बढ़कर 2,57,000 हो गई है।

दरअसल हरिभूमि की यह ऊंचाई उन पाठकों की सफलता है, जिन्होंने हरिभूमि के हर शब्दों से अपना नाता जोड़ा है, उसकी खबरों की सच्चाई पर मुहर लगाई है। इसके लिए हम पाठकों के प्रति आभार प्रकट करते हैं। इसके अतिरिक्त हरिभूमि के साथ खड़े हमारे सारे विज्ञापनदाता, हमारे अपने एजेंट्स और हरिभूमि परिवार के एक एक सदस्य के प्रति हम आभार प्रकट करते हैं, जिनकी मेहनत और शिद्दत की बदौलत हरिभूमि नित नए आयाम गढ़ रहा है।

हम उम्मीद करते हैं कि ये ऊंचाई, ये शिद्दत, ये मेहनत क़ायम रहेगी और पाठकों को यह विश्वास दिलाते हैं कि उनके प्रति हम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन इसी प्रकार करते रहेंगे, हम उनके प्रति जवाबदेही से सच्ची खबरें लगातार पहुंचाते रहेंगे।

धन्यवाद

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story