स्वास्थ्य मंत्री का राज्यपाल से आग्रह – 'आईटी रेड से भय और आतंक का माहौल, हस्तक्षेप करें'

स्वास्थ्य मंत्री का राज्यपाल से आग्रह – आईटी रेड से भय और आतंक का माहौल, हस्तक्षेप करें
X
राज्यपाल को लिखे गए पत्र में उन्होंने आयकर के इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक ढांचे के विरुद्ध बताया है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। आईटी रेड को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से हस्ताक्षेप का आग्रह किया है। राज्यपाल को लिखे गए पत्र में उन्होंने आयकर के इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक ढांचे के विरुद्ध बताया है।

29 फरवरी को लिखे पत्र में श्री सिंहदेव ने कहा है कि जिस तरह से केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ यह कार्रवाई की जा रही है वह प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित सीधा हमला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि कौन सी एजेंसी छापा मार रही है, इस संबंध में भी छत्तीसगढ़ सरकार को सूचित नहीं किया गया है।

मंत्री सिंहदेव ने कहा है कि भाजपा लोकतांत्रिक ढंग से कांग्रेस का मुकाबला नहीं कर पा रही है, इसलिए इस तरह के अलोकतांत्रिक तरीके से संघीय ढांचे पर हमला कर रही है। आईटी रेड से पूरे प्रदेश में भय और आतंक का माहौल बन गया है। इस तरह की कार्रवाई लोकतंत्र पर हमला है, और प्रदेश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

Tags

Next Story