48 घंटों में इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दंतेवाड़ा-सुकमा में छुट्टी के निर्देश

48 घंटों में इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दंतेवाड़ा-सुकमा में छुट्टी के निर्देश
X
छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है। राजधानी रायपुर में बुधवार सुबह से ही रूक रूक कर बारिश का दौर जारी है। 18 घंटों से भी ज्यादा समय हो रही बारिश की वजह से हालात खराब हो गए हैं।

छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है। राजधानी रायपुर में बुधवार सुबह से ही रूक रूक कर बारिश का दौर जारी है। 18 घंटों से भी ज्यादा समय हो रही बारिश की वजह से हालात खराब हो गए हैं। इसकी वजह से शहर के निचले इलाकें में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

कालीमाता वार्ड, शंकर नगर, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, वीरनारायण वार्ड समेत कई इलाकों में जल भराव के हालात देखे गए। वहीं एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर भी कई जगहों पर पानी भरा है। राजधानी शहर के लगभग 5 वार्डों में स्थिति बिगड़ गई है। कई इलाकों में तो घुटने तक पानी भर गया। शंकर नगर से लगे गांधी नगर बस्ती में भी जलभराव है।

अगले 24 घंटे के लिए राजधानी रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी जिलों में जोरदार और मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बस्तर के नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा जिले के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कवर्धा, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर राजनांदगांव, बालोद, कांकरे में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

टूटा 35 गांवों का संपर्क


कुरेनार नदी का जलस्तर बढ़ने से 35 गांवों का संपर्क टूटा। पखांजूर मुख्यालय से टूटा संपर्क। बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद हो गई है। वहीं नक्सल प्रभावित इलाके में लगातार हो रही भारी बारिश से अंदरूनी इलाकों में रह रहे लोग काफी परेशान हो गए है। बारिश की वजह से कुछ लोगों के मकान तक ढह गए हैं।

नदी नाले पार न करने की अपील

गुरुवार को दंतेवाड़ा और सुकमा में जिला प्रशासन ने स्कूल कॉलेज में छुट्टी का निर्देेेश दिए गए हैंं। दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने एक दिन के लिए आज स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है। जारी निर्देश के अनुसार सुकमा जिले के स्कूल, कॉलेज और अंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। सुकमा में पिछले कई घण्टों से लगातार बारिश हो रही है, इससे अब फिर से नदी नालों का जल स्तर बढ़ रहा हैं। कलेक्टर चन्दन कुमार आज यहां शबरी नदी के बढ़ते जल स्तर का जायजा लेने झापरा पुल पहुंचे। कलेक्टर ने लोगों को उफनती नदी नालों को पार नहीं करने की अपील है, साथ ही सर्तक और सावधान रहने को अनुरोध किया हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को भी बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रखने के निर्देश भी दिए हैं।

घरों में बह रही पानी की धार


गरियाबंद में दर्जनों घरों में रखा सामान हुआ जलमग्न हो गया है। बारिश की वजह से रोहनीगुड़ा के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है जल संसाधन विभाग की लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। विभाग ने गांव के मुहाने तक नहर नाली बनाई है। जिसकी वजह से बारिश का पानी ओवरफ्लो के कारण ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है। फिलहाल अधिकारियों ने जल्द उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया है। बता दें 10 दिन पहले भी इसी तरह लोगों के घरों में पानी घुसा था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story