गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा- घोषणापत्र के अधिकतर विषयों को सरकार ने पूरा कर लिया

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा- घोषणापत्र के अधिकतर विषयों को सरकार ने पूरा कर लिया
X
शराबबंदी समेत बाकी विषयों के लिए भी लगातार विचार हो रहा है।

रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आने वाले बजट के लिए अफसरों की बैठक ली। बैठक में बजट के लिए प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई है। जिसके बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पार्टी के द्वारा बनाई गई समन्वय और घोषणापत्र समिति पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जिम्मेदारी दी है। छत्तीसगढ़ में समन्वय की कमी नहीं है। कामकाज को बेहतर बनाने के लिए समितियां गठित की गई हैं। वहीं उन्होंने कहा कि घोषणापत्र के अधिकतर विषयों को सरकार ने पूरा कर लिया है। शराबबंदी समेत बाकी विषयों के लिए भी लगातार विचार हो रहा है।

नाबालिग के अपहरण और अपराध पर गृहमंत्री ने कहा कि किसी भी मामले के सामने आने पर पुलिस तत्काल एक्टिव होकर कार्रवाई करती है। जहां तक बात भाजपा के आरोपों का है। मैं उन्हें कोई जवाब देना उचित नहीं समझता हूं। विधानसभा में अपराध के आंकड़े दिए हैं, अगले सत्र में भी आंकड़े देंगे।

Tags

Next Story