होम क्वारेंटाइन युवक परिवार समेत गायब, प्रशासन में हड़कंप

होम क्वारेंटाइन युवक परिवार समेत गायब, प्रशासन में हड़कंप
X
युवक मकान में ताला लगाकर 24 घंटे के भीतर ही परिवार समेत हो गया गायब। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। होम क्वारंटाइन युवक के परिवार सहित फरार होने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक 24 घंटे के भीतर ही युवक मकान में ताला लगाकर परिवार समेत गायब हो गया।

यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुंदूदण्ड का है, जहां होम क्वारंटाइन युवक वाहन चालक है। युवक 15 दिनों तक रतनपुर में वापस रहकर बिलासपुर आया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलते ही युवक समेत परिवार के सभी चार सदस्यों को होम क्वारेंटाइन किया गया था। घर से अचानक फरार होने से पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस टीम ने फरार क्वारंटाइन युवक और उसके परिवार की तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story