पालामड़गु पहुंची स्वास्थ्य टीम, मलेरिया के 10 एनीमिया के 02 मरीज समेत 100 से अधिक बीमार

पालामड़गु पहुंची स्वास्थ्य टीम, मलेरिया के 10 एनीमिया के 02 मरीज समेत 100 से अधिक बीमार
X
स्वास्थ्य अमले ने एनीमिया पीड़ित दोनों ग्रामीणों को तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया

सुकमा (दोरनापाल)। आज धुर नक्सल प्रभावित पालामड़गु गांव तक सरकार का स्वास्थ्य अमला पहुंचा। जब ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई, तो पता चला कि कुल 82 लोगों को बुखार है। 38 ग्रामीण वायरल फीवर से पीड़ित हैं।

इतना ही नहीं, 10 ग्रामीणों को मलेरिया भी है। यहां तक कि, दो ग्रामीण एनीमिया ग्रसित भी मिले। स्वास्थ्य अमले ने एनीमिया पीड़ित दोनों ग्रामीणों को तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया। बाकी बीमार ग्रामीणों के भी उपचार का बंदोबस्त किया जा रहा है।

Tags

Next Story