बंद बोतल से कफ सीरप गायब, ट्यूब के पिछले हिस्से से निकल गई दवा, CGMSC में हुए दवा खरीदी घोटाले की दी गई जानकारी

बंद बोतल से कफ सीरप गायब, ट्यूब के पिछले हिस्से से निकल गई दवा, CGMSC में हुए दवा खरीदी घोटाले की दी गई जानकारी
X
छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन द्वारा खरीदी गई दवाओं की अनियमितता और सप्लायर कंपनी को भुगतान करने सहित तमाम घोटालों की जांच के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन द्वारा खरीदी गई दवाओं की अनियमितता और सप्लायर कंपनी को भुगतान करने सहित तमाम घोटालों की जांच के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बंद बोतल से आयुर्वेदिक कफ सीरप तथा ट्यूब के पिछले हिस्से से आयुर्वेदिक दवा निकलने के बाद भी सप्लायर कंपनी को इन अमानक दवाओं का भुगतान कर दिया गया। कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. राकेश गुप्ता ने प्रदेश में हुए दवा खरीदी के तमाम घोटालों की जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सीजीएमएससी में होने वाले गड़बड़ियों की शिकायत काफी लंबे समय से की जा रही है मगर इस पर पिछली सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। डाण् राकेश गुप्ता ने दवा खरीदी के नाम पर हुए तमाम घोटालों की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष सीजीएमएससी ने आयुर्वेदिक दवा की खरीदी की गई थी। दवा घटिया थीए जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद भी संबंधित कंपनी को इसका भुगतान कर दिया गया। इसी तरह सीजीएमएससी के माध्यम से लगातार अमानक दवाओं की व्यापक स्तर पर खरीदी कर आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया गया। अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के लिए खरीदी गई दवा के साथ राज्य बीमा योजनाए पशु चिकित्सा तथा अन्य पद्धतियों की दवा खरीदी में भी जमकर घोटाला किया गया। इन मामलों की लगातार शिकायत की जाती रहीए मगर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस मामले की शिकायत डाण् गुप्ता ने राज्यपाल से भी की है।

425 करोड़ का घोटाला

राज्यपाल से की गई शिकायत में बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न तरह की दवाइयों और उपकरणों की खरीदी की गई थी। मिलीभगत कर वर्ष 2016.17 में कुल 425ण्11 करोड़ रुपए का गोलमाल किया गया। शिकायती पत्र में बताया गया है कि इस मामले में कर्मचारी राज्य बीमा निगम में हुए 60ण्47 करोड़ए सीजीएमएससी में 119 करोड़ए पशु चिकित्सा विभाग में 15ण्83 करोड़ए आयुष विभाग में 3ण्42 करोड़ तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में 226ण्39 करोड़ का घोटाला किया गया था। इन सभी घोटालों की जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story