INH और जनता टीवी के एक्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में भाजपा-कांग्रेस को मिली कितनी-कितनी सीटें, पढ़िए खबर

INH और जनता टीवी के एक्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में भाजपा-कांग्रेस को मिली कितनी-कितनी सीटें, पढ़िए खबर
X
यूँ तो सबकी निगाहें 23 मई को आने वाले चुनावी परिणाम पर टिकी है. अंतिम चरण के चुनाव ख़त्म होते ही सबकी निगाहें फ़िलहाल एक्जिट पोल से गुजर रही है. inh और जनता टीवी के एक्जिट पोल की बात करें तो छत्तीसगढ़ में भाजपा को 6 सीट मिलने का अनुमान है.

रायपुर. यूँ तो सबकी निगाहें 23 मई को आने वाले चुनावी परिणाम पर टिकी है. अंतिम चरण के चुनाव ख़त्म होते ही सबकी निगाहें फ़िलहाल एक्जिट पोल से गुजर रही है. inh और जनता टीवी के एक्जिट पोल की बात करें तो छत्तीसगढ़ में भाजपा को 6 सीट मिलने का अनुमान है.

inh और जनता टीवी के एक्जिट पोल में कांग्रेस को 5 सीटें मिल रही है. बता दें कि inh, जनता टीवी और सी-वोटर ने पूरे देश की नब्ज टटोल कर महा एक्जिट पोल जारी किया है. जनता टीवी और inh पर आप एक्जिट पोल के आंकड़े लाइव देख सकते हैं.

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story