मेडिकल शिक्षा से जुड़े संस्थान नहीं होंगे बंद, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 'अपने आपको फ़िट और मानसिक रूप से रखें तैयार'

रायपुर। कोरोना का कहर चीन से लेकर छत्तीसगढ़ तक फ़ैल गया है। हालांकि अभी तक छत्तीसगढ़ में अभी तक किसी भी मरीज में कोरोना वायरस पाए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मेडिकल शिक्षा से जुड़े संस्थान को बंद नहीं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि- 'प्रदेश में संचालित मेडिकल शिक्षा से जुड़े संस्थान बंद नहीं होंगे। कोरोना वायरस से लड़ने में इनकी अहम भूमिका होगी। अपने आपको फ़िट और मानसिक रूप से तैयार रखें। अगर हॉस्पिटल और मेडिकल शिक्षण संस्थाओं को बंद किया जाएगा, तो मोर्चे पर कौन तैनात होगा।'
गौरतलब है कि सभी सार्वजनिक स्थानों को बंद करने के बाद मेडिकल कॉलेजों को बंद करने की मांग उठ रही थी। इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि- स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी, जिम, स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी को बंद करना अलग बात है, लेकिन मेडिकल शिक्षा से जुड़े संस्थान और मेडिकल कॉलेजों को बंद नहीं किया जाएगा। बीमारी से पीड़ित लोगों का इलाज यहीं होना है। ऐसे में इन संस्थाओं को बंद कर दिया जाए, तो हाहाकार मच जाएगा। जब विकराल स्थिति होगी और आवश्यकता पड़ने पर आगे सोच विचारकर इस पर फ़ैसला लिया जाएगा। फिलहाल बंद नहीं किया जाएगा।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS