IPS एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय यादव ने सभी पुलिस कप्तानों को लिखा ख़त, बोले- फील्ड में डटे फ़ोर्स का मनोबल बढ़ाएं, व्यक्तिगत बात करें और परिवार का हालचाल जानें

भोपाल. मध्य प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और डीजी एसएएफ विजय यादव ने मध्य प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि यह समय मैदान में तैनात अमले का उत्साह बनाए रखने का है फील्ड में जो लोग काम कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित करते रहे उनकी जरूरतों पर और कल्याण पर ध्यान दें उनसे व्यक्तिगत बात करें और उनके परिवार का हाल-चाल भी जानें।
पुलिस कप्तान होने के कारण यह जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने फोर्स का मनोबल बढ़ाएं और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखें। उनकी सुरक्षा के उपाय करें। उन्हें बताएं कि वह अपने परिवार के साथ भी सुरक्षा प्रोटोकॉल का ध्यान रखें। पुलिस कर्मचारियों को सिर्फ संदेश नहीं भेजें उनसे व्यक्तिगत चर्चा करें। श्री यादव ने खासतौर पर युवा आईपीएस अफसरों से अपील की है कि वे मैदान में मोर्चा संभाले और अमले को नेतृत्व प्रदान करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS