रायपुर में पीलिया का प्रकोप : 719 मरीजों में पीलिया की पुष्टि, 2700 से ज्यादा संदिग्ध

रायपुर में पीलिया का प्रकोप : 719 मरीजों में पीलिया की पुष्टि, 2700 से ज्यादा संदिग्ध
X
पीलिया से राजधानी में हो चुकी हैं दो मौतें। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नई बीमारी ने घर बना लिया है। रायपुर में पीलिया की बीमारी तेजी से बढ़ रही है, जिससे राजधानी में दो मौतें हो चुकी हैं। राजधानी में पीलिया के मरीजों की संख्या 700 पार कर चुकी है। अब तक 719 मरीजों में पीलिया की पुष्टि हो गई है। एक दिन में 24 नये मरीज मिले हैं। वहीं 2700 से ज्यादा संदिग्ध हैं।

2 मई के दिन रायपुर के मेकाहरा अस्पताल में भर्ती पीलिया से पीड़ित महिला ने दम तोड़ दिया। इससे पहले भी 1 मई को तेलीबांधा इलाके की रहने वाली एक 20 वर्षीय महिला की पीलिया से मौत हो गई थी।



Tags

Next Story