जवानों ने ध्वस्त किया नक्सलियों का कैम्प, भारी मात्रा में सामान बरामद

जवानों ने ध्वस्त किया नक्सलियों का कैम्प, भारी मात्रा में सामान बरामद
X
सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर फेर दिया है पानी। पढ़िए पूरी खबर-

कोण्डागांव। सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त गस्त एवं सर्चिंग अभियान चलाया। सर्चिंग के दौरान ग्राम दर्रोखलारी के पहाड़ी क्षेत्रों में सघन चेकिंग के दौरान नक्सलियों के गुप्त ठिकाने एवं डंप का भंडाफोड़ किया है।

जिला बल, डीआरजी, बीएसएफ की सयुंक्त कार्यवाही में यहां से छोटा पानी का ड्रम, टेंट, मच्छरदानी, बिजली स्वीच, सोल्डर, नक्सली दस्तावेज, कुकर एवं अन्य दैनिक उपयोग का सामान काफी मात्रा में बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि उस स्थान पर नक्सलियों ने अस्थाई कैंप बनाया था।

सुरक्षा बलों का मानना है कि वर्षा ऋतु के पहले नक्सली इस तरह के अस्थाई कैम्प बना कर अपने दैनिक उपयोगी सामग्री डंप कर रखते हैं। जिसे सर्चिंग में ध्वस्त कर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की गतिविधियों पर अकुंश लगाने में सफलता हासिल की है।

Tags

Next Story