HC में जमानत याचिका दायर करेंगे अमित जोगी, ADJ कोर्ट से फैसले की कॉपी का इंतजार

HC में जमानत याचिका दायर करेंगे अमित जोगी, ADJ कोर्ट से फैसले की कॉपी का इंतजार
X
पेंड्रा लोअर कोर्ट (LOWER COURT) और सेशन कोर्ट (SESSION COURT) से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अब अमित जोगी (Amit Jogi) हाईकोर्ट (High Court) का दरवाजा खटखटाएंगे।

बिलासपुर। पेंड्रा लोअर कोर्ट (LOWER COURT) और सेशन कोर्ट (SESSION COURT) से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अब अमित जोगी (Amit Jogi) हाईकोर्ट (High Court) का दरवाजा खटखटाएंगे। दो दिन से उपजेल (Jail) पेंड्रारोड में बंद पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के पुत्र व पूर्व विधायक अमित जोगी (Amit Jogi) की ओर से अधिवक्ता HC में आज पिटीशन दाखिल करेंगे।

जोगी के करीबी सूत्रों के मुताबिक अमित जोगी (Amit Jogi) के वकील ADJ कोर्ट (ADJ COURT) से फैसले की कॉपी का इंतजार कर रहे हैं। कॉपी मिलते ही हाईकोर्ट में याचिका दायर की जायेगी। माना जा रहा है कि आज शाम तक या फिर कल याचिका दायर की जा सकती है, क्योंकि उसके बाद शनिवार और रविवार का दिन होने की वजह से याचिका की सुनवाई में देर हो सकती है।

बता दें इससे पहले अमित जोगी (Amit Jogi) ने जमानत की खुद पैरवी की थी, लेकिन दोनों जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया। अमित जोगी को लोअर कोर्ट (LOWER COURT) ने 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

गौरतलब है अमित जोगी पर नागरिकता के मामले में गलत जानकारी देने का आरोप है। इससे पहले अमित जोगी की दो दिन पहले बिलासपुर से गिरफ्तारी हुई थी। अमित जोगी के खिलाफ भाजपा की प्रत्याशी रही समीरा पैकरा (SAMEERA PAIKRA) ने शिकायत दर्ज करायी थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story