आगामी नगरीय निकाय चुनाव में उतरेगी जेसीसीजे, प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित जोगी ने की घोषणा

आगामी नगरीय निकाय चुनाव में उतरेगी जेसीसीजे, प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित जोगी ने की घोषणा
X
जेसीसीजे आगामी नगरीय निकाय चुनाव में मैदान में उतरेंगी। जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए हमने अपनी पार्टी को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है।

रायपुर। जेसीसीजे आगामी नगरीय निकाय चुनाव में मैदान में उतरेगी। जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए हमने अपनी पार्टी को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब बैलेट पर न सिर्फ भाजपा-कांग्रेस का नाम होगा बल्कि हल चलाता हुआ किसान का भी लोगो दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि हमने शपथपत्र में आमजनों की राय इंटरनेट के माध्यम से ली है।

हमारे शपथपत्र में मुख्य बिंदु रहे है -

1. पूर्ण शराब बंदी, सभी नगरीय निकाय में देशी - विदेशी शराब बन्द होगी। इसकी जगह हम डेयरी खोलेंगे।

2.हर वार्ड में यूनिफार्म पहनी महिला कमांडो की नियुक्ति हम करेंगें ।

3. सभी को घर का पट्टा दिया जाएगा ।

4. स्वक्ष जल की व्यवस्था ।

5. हर वार्ड में रात्रिकालीन गश्त के लिए वाचमैन होंगें ।

6. हर घर के लोगों के स्वास्थ्य की जांच अब उनके घर पर ही कि जाएगी। कोलंबिया में चल रहे मॉडल को यहां लागू किया जाएगा। आयुष्मान भारत के तहत केंद्र सरकार द्वारा लागू नियम जिसके तहत राशी जो प्रदेश को दी गई है जिसे भूपेश सरकार ने ये कहकर लागू नहीं किया गया कि यहां हम यूनिवर्सल हेल्थ लाएंगे। हम इसे हर वार्ड में लागू करेंगें ।

7. सर्व सुविधायुक्त व्यायाम शाला और डे केयर सेंटर भी खोला जाएगा ।

8. छत्तीसगढ़ से जुड़े हर त्यौहार, उत्सव,परम्परा मनाने सभी वार्डो में लाख रुपये की राशी दी जाएगी ।

9. बीपीएल परिवारों के सभी कर ( टैक्स ) हम माफ कर देंगें ।

10. साइन बोर्ड पर छत्तीसगढ़ी भाषा में आपको हर चीज लिखी मिलेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story