जोगी ने राजस्व मंत्री को लिखा पत्र, बेमौसम बारिश से प्रभावित गांवों के प्रति जाहिर की चिंता

जोगी ने राजस्व मंत्री को लिखा पत्र, बेमौसम बारिश से प्रभावित गांवों के प्रति जाहिर की चिंता
X
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर शिखा राजपूत को पत्र लिखकर जिले में हुई हानि की रिपोर्ट 2 मंत्रियों को भेजने की बात कही। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व जोगी जनता कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी ने अचानक हुई बेमौसम बारिश में क्षति हुए ग्रामीणों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर शिखा राजपूत को पत्र लिखा है।

पत्र में अजीत जोगी ने लिखा है कि- जिले में वर्षा, आंधी और ओलावृष्टि से ग्रामीणों को भारी क्षति हुई है कुछ लोगों के सिर से छत छिन गई है तो कुछ किसानों की फसलें तबाह हो गई है। वहीं गर्री, हर्री, मेंडूका, गांगपुर, बरवासन, खंता, गुम्माटोला, भस्कुरा, मसूरीखार, गुल्लीडांड और डोंगरिया में ओलावृष्टि से फसलों को भारी हानि हुई है।

इसके अलावा जंगल के बीच बसे गांवों में तेज आंधी तूफान से क्षति होने वाले गांवों में कटरा, उसाड़, बेलझिरिया, कांसबैरा शामिल हैं। जोगी ने पत्र में जिले को आर.बी.सी. vi-4 के अंतर्गत स्वीकृति करने की मांग की है।

Tags

Next Story