स्कूल में पढ़ा रही टीचर का अपहरण, शादी के लिए मना करने पर दिया वारदात को अंजाम

स्कूल में पढ़ा रही टीचर का अपहरण, शादी के लिए मना करने पर दिया वारदात को अंजाम
X
आरोपी शिक्षिका से प्रेम करने का दावा कर रहा है और शिक्षिका को शादी के लिए परेशान करता था। पढ़िए पूरी खबर-

मुंगेली। चार युवकों ने स्कूल में पढ़ा रही एक शिक्षिका का सबके सामने अपहरण कर लिया और बोलेरो में फरार हो गए। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को कुछ ही देर में धर दबोचा। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुआ एक आरोपी शिक्षिका से प्रेम करने का दावा कर रहा है और शिक्षिका को शादी के लिए परेशान करता था।

यह मामला भालूखोंदरा थाना क्षेत्र के लालपुर की है। पुलिस के मुताबिक सूर्या अनंत, रमेश कुर्रे के साथ 2 अन्य युवकों ने शिक्षिका रंजना रात्रे को अगवा कर लिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर दी और पड़ोसी जिला के पुलिस को भी सूचना दी गई। इससे पहले कि अपहरणकर्ता प्रदेश की सीमा पार कर पाते पुलिस ने आरोपियों को कवर्धा जिले के बोड़ला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के चंगुल से सकुशल शिक्षिका रंजना को छुड़ा लिया गया और घटना में जिस वाहन का इस्तेमाल किया गया था उसे भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो आरोपी फरार हैं।

Tags

Next Story