IPS अंकिता शर्मा के नाम बना रिकॉर्ड, जानिए इस दबंग लेडी अफसर से जुड़ी खास बातें

IPS अंकिता शर्मा के नाम बना रिकॉर्ड, जानिए इस दबंग लेडी अफसर से जुड़ी खास बातें
X
#Women's Day : इस दबंग लेडी अफसर से जुड़ी कुछ बातें ऐसी भी हैं, जिनसे ज्यादातर लोग अनभिज्ञ हैं। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ की आईपीएस अंकिता शर्मा को लोग विधायक शंकुतला साहू के साथ हुई बहस के बाद से जानने लगे हैं, लेकिन इस दबंग लेडी अफसर से जुड़ी कुछ बातें ऐसी भी हैं, जिनसे ज्यादातर लोग अनभिज्ञ हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आइए जानते हैं, कुछ खास बातें।

मूलत: दुर्ग की रहने वाली अंकिता इन दिनों बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में थाना प्रभारी के रूप में काम कर रही हैं।



अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ की ऐसी पहली महिला आईपीएस हैं, जिन्होंने परेड कमांडर के तौर पर गत 26 जनवरी को शानदार प्रदर्शन किया।

अंकिता की दो बहनें हैं। पिताजी बिजनेसमैन हैं, जबकि मां हाउस वाइफ हैं। वे कहती हैं, कि देश और समाज की सेवा के उद्देश्य से उन्होंने आईपीएस के रूप में अपना कैरियर तय किया।



अंकिता अपने पिता को अपना रोल मॉडल मानती हैं। वे कहती हैं कि उनके कैरियर को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में वैसे तो पूरे परिवार का सहयोग है, लेकिन पिताजी के सतत मार्गदर्शन का खास जिक्र आता है।



एक आईपीएस के तौर पर वे महिला सशक्तिकरण और बाल अपराध पर कुछ खास काम करना चाहती हैं, ताकि समाज को दिशा मिल सके।



वे कहती हैं कि सपने बड़े देखें, और जब तक सपने पूरे ना हों, तब तक दृढ़ता और ईमानदारी के साथ मेहनत करते रहें।

Tags

Next Story