कोरियाः विचाराधीन कैदी की हुई मौत, परिजन ने कहा- जेल प्रबंधन ने मौत की नहीं दी जानकारी

कोरिया। जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में एक विचाराधीन बंदी की मौत हो गई है। परिजन ने जेल प्रबंधन पर मौत की जानकारी नहीं देने एवं उपचार में लापरवाही करने का आरोप लगाया है। परिजन का कहना है कि जेल प्रभारी के द्वारा स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी हमें समय रहते नहीं दी गई। मौत हो जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस कर्मचारियों ने 24 दिसंबर की सुबह लगभग 8 बजे घर पर दिया है। बताया जा रहा है कि बंदी हत्या के मामले में मनेन्द्रगढ़ उपजेल में लगभग एक वर्ष से था। बीते 21 दिसंबर को कैदी की अचानक स्वास्थ्य बिगड़ी, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ में भर्ती कराया गया था, जहां उसका उपचार चल रहा था। इसी बीच स्वास्थ्य में सुधार नहीं आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में 23 दिसंबर की लगभग 3 बजे पहुंचे, जहां उपचार के दौरान कैदी की लगभग शाम 7.55 बजे मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक विचाराधीन बंदी मनेन्द्रगढ़ के पारसगढ़ी निवासी देवनीश टोप्पो पिता स्व. आर्थर टोप्पो उम्र 32 वर्ष के विरूद्ध अपराध क्रमांक 155/18 एसटी नंबर 75/18 धारा 302 के आरोप में 21 मई 2018 से उपजेल मनेन्द्रगढ़ में विचाराधीन था। कैदी का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था। जहां से जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर रिफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में कैदी की मौत हो गई।
फोटो- देवनीश टोप्पो
जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप-
कैदी के बड़े भाई जयमन प्रकाश टोप्पो पिता स्व. आर्थर टोप्पो ने जेल प्रभारी पर उपचार में लापरवाही व समय पर जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है। बड़े भाई ने बताया कि जब स्वास्थ्य इस तरह खराब था, तब जेल प्रभारी को परिजन को सूचित करना चाहिए था। कैदी की उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद सूचना दी गई है, जो जेल प्रबंधन की घोर लापरवाही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS