कोटा : ड्रग के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, लॉकडाउन के दौरान हो रही थी तस्करी

कोटा : ड्रग के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, लॉकडाउन के दौरान हो रही थी तस्करी
X
मोटरसायकल में खपाने ले जा रहे थे आरोपी, पुलिस को मुखबिर ने दी सूचना। पढ़िए पूरी खबर-

कोटा। बेलगहना पुलिस ने ओनेरेक्स नाम की 140 शीशी सिरप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पेंड्रा से बेलगहना की ओर पल्सर बाइक में शीशियों को लेकर आ रहे थे। मुखबिर की सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी ने टीम गठित कर बेलगहना रेलवे फाटक के पास घेराबंदी कर आरोपियों को रुकवा कर पूछताछ की। गोलमोल जवाब देने के बाद पुलिस का संदेह बढ़ गया और बारीकी से की गई जांच में वे पकड़े गए।

आरोपी निहाल देव पिता स्व. मिलन देव उम्र 22 वर्ष निवासी टिकरापारा यादव मोहल्ला बिलासपुर व संजय कुमार साहू पिता स्व. शंकरलाल साहू 32 वर्ष निवासी पटैता थाना कोटा के पास से 140 शीशी सिरप को जप्त किया गया है।

नशीली सिरप की कीमत 16800 रुपए बताई जा रही है। बेलगहना पुलिस ने प्रतिबंधित सिरप ऑनरेक्स को अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर धारा 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश चंद्रा, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र नेताम और दो आरक्षकों की अहम भूमिका रही।

Tags

Next Story